नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से मंगलवार को रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पांच सितंबर से वर्षा की तीव्रता और व्यापकता में कमी आएगी, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है।
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तटीय उड़ीसा के पास एक चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। यह सिस्टम उत्तर उड़ीसा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। मानसून द्रोणिका रेखा बीकानेर, जयपुर, दमोह, पेंड्रारोड, संबलपुर से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर चला। कुसमी, मस्तूरी और तखतपुर में सर्वाधिक 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। चिरेड़ी में 80 मिमी, जबकि पेंड्रारोड, बड़े चचेरी, गरियाबंद, भैरमगढ़ समेत कई स्थानों पर 70 मिमी वर्षा हुई। अन्य कई जगहों पर 50 से 60 सेमी तक बारिश रिकार्ड की गई।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर चला। कुसमी, मस्तूरी और तखतपुर में सर्वाधिक 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। चिरेड़ी में 80 मिमी, जबकि पेंड्रारोड, बड़े चचेरी, गरियाबंद, भैरमगढ़ समेत कई स्थानों पर 70 मिमी वर्षा हुई। अन्य कई जगहों पर 50 से 60 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई।
राजधानी में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम 22.6 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह की आद्रता 100% और शाम की 79% रही, जिससे वातावरण में हल्की उमस बनी रही। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने चेताया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। नागरिकों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें... Weather Update: इस बार पहले दस्तक देगी ठंड, जानें आखिर क्यों है मौसम का मिजाज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट