इंडियन नेशनल कांग्रेस से सांसद एंटो एंटनी करेल की पथानामथिट्टा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वो पहली बार साल 2009 के 15वें लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए। इसके बाद उन्होंने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने प्रतिद्वंदियों पर जीत हासिल की। 17वें लोकसभा चुनावों में एंटो एंटनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीएम की वीना जॉर्ज को 44,613 वोटों के अंतर से हराया था। एंटनी केरल छात्र संघ के महासचिव भी रहे हैं। वे संसद की पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति, विदेश मामलों की स्थायी समिति और ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीकांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताBA
- कुल आय₹ 60 Lacs
- व्यवसायPolitician
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव