अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस से सांसद अपरूपा पोद्दार पश्चिम बंगाल की आरामबाग संसदीय सीट से सांसद हैं। वो साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में पहली बार निर्वाचित हुईं। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में हुए 17वें लोकसभा चुनावों में अपने निकटम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के तपन कुमार रॉय को कड़ी टक्कर देते हुए सिर्फ 1142 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वे संसद की जल संसाधन संबंधी स्थायी समिति और पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय की सलाहकार समिति की सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीतृणमूल कांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताMA-English, LLB
- कुल आय₹ 1 Crore
- व्यवसायAdvocate, Business, Social Worker
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव