भारतीय जनता पार्टी से सांसद अर्जुन लाल मीणा राजस्थान की उदयपुर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वो साल 2014 में हुए 16वें लोकसभा चुनाव में पहली बार निर्वाचित हुए। इसके बाद उन्होंने 17वें लोकसभा चुनावों में एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 437914 वोटों से बड़े अंतर से हराया था। अर्जुन लाल मीणा को कुल 871548 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रघुवीर सिंह मीणा को 433634 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। वे संसद की स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संबंधी स्थायी समिति और जनजातीय कार्य मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं। वे 2003 से 2008 तक राजस्थान में विधायक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताMCom, LLB
- कुल आय₹ 4 Crore
- व्यवसायMP Salary-Allowances, Agriculture
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव