चंदन सिंह 2019 में नवादा से 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए। उन्होंने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की विभा देवी को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। 2019 में नवादा से चंदन सबसे युवा सांसद बने। वे महज 36 साल की उम्र में ही सांसद बने। वहीं, उनके बड़े भाई सूरजभान सिंह पूर्व सांसद रहे हैं जबकि इनकी भाभी वीणा देवी मुंगेर की सांसद रह चुकी हैं। चंदन सिंह ने अपनी बीएससी ऑनर्स पढ़ाई बोधगया के मगध विश्वविद्यालय से की है। उनकी पत्नी का नाम राखी शर्मा है और उनके दो बच्चे हैं। चंदन सिंह संसद की उद्योग संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीलोक जन शक्ति पार्टी
- पद
- परिवार
- योग्यताBSc-Honors
- कुल आय₹ 17 Crore
- व्यवसायAgriculture, Business
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव