दीपक अधिकारी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और पश्चिम बंगाल की घाटल सीट से सांसद हैं। वे पहली बार साल 2014 की 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वो साल 2019 की 17वीं लोकसभा के लिए एक बार फिर चुने गए। वे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की सलाहकार समिति, रक्षा संबंधी स्थायी समिति और सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थायी संसदीय समिति के सदस्य हैं। दीपक अधिकारी पेशे से अभिनेता हैं, उन्होंने बीई कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उनका जन्म 25 दिसम्बर 1982 को मुंबई में गुरुपद अधिकारी और मौसमी अधिकारी के घर में हुआ था।
- जन्मतिथि
- पार्टीतृणमूल कांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताDiploma-Computer Technology
- कुल आय₹ 31 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव