दिनेश चंद्र यादव चार बार लोकसभा सांसद बन चुके हैं। वह जदयू के सदस्य के रूप में खगड़िया से 15वीं लोकसभा के सदस्य और मधेपुरा से 17वीं लोकसभा के सदस्य थे। दिनेश चंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। उनकी पत्नी का नाम रेनू सिन्हा है। 2019 के चुनाव में मधेपुरा लोकसभा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने राजद के दिग्गज नेता शरद यादव को पराजित किया था। वहीं, दिनेश चंद्र यादव रेल मंत्रालय की सलाहकार समिति, कोयला और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की सलाहकार समिति के साथ गृह मामलों की समिति के सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीजनता दल-यूनाइटेड
- पद
- परिवार
- योग्यताDiploma-Civil Engineering
- कुल आय₹ 3 Crore
- व्यवसायAgriculture, MLA Salary, Pension
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव