गजेन्द्र सिंह शेखावत राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता हैं। वह राजपूत समाज से ताल्लुक रखते हैं। राजस्थान की राजनीति में राजपूत समाज का अच्छा दखल है। 1992 में गजेन्द्र सिंह जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से छात्रसंघ चुनाव जीते। आरएसएस का एक अनुषांगिक संगठन है ‘सीमा जन कल्याण समिति' के संस्थापक सदस्य हैं। इसका काम सीमा से सटे गांवों की देखरेख करना है और साथ ही लोगों और सेना के बीच तालमेल बैठाना है। इस संगठन ने सीमा क्षेत्रों में 40 स्कूल और चार छात्रावास खोले हैं। वह 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के केन्द्रीय राज्य मंत्री बने। 2019 में पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया। उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत के पुत्र वैभव को हराकर चुनाव जीता। वह वित्त संबंधी स्थायी समिति, संबंधी स्थायी समिति सदस्य, परामर्शदात्री समिति, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार मंत्रालय, शासी परिषद, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एआईआईएमएस जोधपुर के सदस्य हैं।
- जन्मतिथि10-03-67
- पार्टीभाजपा
- पदकेंद्रीय मंत्री
- परिवारपत्नी नौनंद कंवर और एक पुत्र व दो पुत्री
- योग्यताMA, BEd
- कुल आय₹ 13 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव