हैबी ईडन ने 2019 का लोकसभा चुनाव केरल के एर्नाकुलम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा और जीत दर्ज की। उनको राजनीति विरासत में मिली है। वह एर्नाकुलम निर्वाचन क्षेत्र से लंबे समय तक संसद सदस्य रहे दिवंगत जॉर्ज ईडन के बेटे हैं। उन्होंने अपनी बीए की पढ़ाई एर्नाकुलम के एसएच कॉलेज से की है। वह संसद बनने से पहले केरल विधानसभा के दो बार सदस्य भी रह चुके हैं। हैबी ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम जैसे विभिन्न कार्यकलापों का आयोजन किया है। उनकी पत्नी का नाम अन्ना लिंडा ईडन है और उनकी एक बेटी है।
- जन्मतिथि
- पार्टीकांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताBCom
- कुल आय₹ 79 Lacs
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव