संजय हरिभाऊ जाधव लोकसभा क्षेत्र परभनी से सांसद हैं। उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव शिवसेना के टिकट पर जीता था। पार्टी ने एक बार फिर विश्वास जताते हुए उन्हें 2019 के चुनाव में उतारा, जहां उन्होंने एनसीपी के राजेश विटकर को हराया। वह 2009 से 2014 तक महाराष्ट्र विधानसभा सदस्य भी निर्वाचित हो चुके हैं। उन्होंने कृषि मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके साथ ही वे खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति के मेंबर रह चुके हैं। उनका पेशा खेती-किसानी है। उनकी पत्नी का नाम क्रांति संजय जाधव है। उनका एक पुत्र और एक पुत्री है।
- जन्मतिथि
- पार्टीशिवसेना
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 4 Crore
- व्यवसायFarming, Dairy Business
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव