जनार्दन मिश्रा रीवा से 2019 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा सांसद चुने गए। इससे पहले उन्होंने 2014 में भी रीवा लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की। वह भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जनार्दन मिश्रा ने अपने लोकसभा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने का काम किया और उनके इन कामों की प्रशंसा भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की। उनकी पत्नी का नाम विजय कुमारी है और उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने बीए और एलएलबी की डिग्री ठाकुर रणमत सिंह डिग्री कॉलेज रीवा मध्य प्रदेश से की है। वह कृषि संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBA, LLB
- कुल आय₹ 2 Crore
- व्यवसायAgriculture, MP
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव