पीसी मोहन ने भाजपा के टिकट पर बेंगलुरु सेंट्रल से लोकसभा चुनाव जीता है। 1999 से 2008 के बीच वह कर्नाटक में दो बार विधायक रहे। इसके बाद उन्होंने संसदीय राजनीति का रुख किया। 2009 में पहली बार उन्होंने सांसद का चुनाव जीता। इसके बाद 2014 और 2019 में भी उन्हें विजय मिली। वह शहरी विकास स्थाई संसदीय समिति, अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के कल्याण संबंधी समिति, आवास और शहरी मामलों की स्थायी समिति, संसदीय स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एमपीएलएडीएस के सदस्यों पर समिति और पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की सलाहकार समिति को सदस्य की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता12th Pass
- कुल आय₹ 75 Crore
- व्यवसायBusiness, Social Worker
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव