रमा देवी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी हैं। रमा देवी ने 1998 में आरजेडी के टिकट पर मोतिहारी से लोकसभा चुनाव जीता था। फिर 2009 और 2014 में भाजपा टिकट पर सांसद चुनी गईं। रमा देवी का नाम उस समय काफी चर्चा में आया जब आजम खां ने उन पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। हालांकि बाद में आजम खां ने रमा देवी से मांफी मांग ली थी। वह कपड़ा मंत्रालय की सलाहकार समिति और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की स्थायी समिति की सदस्य भी रह चुकी हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 24 Lacs
- व्यवसायHousewife
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव