रामप्रीत मंडल बिहार के झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र से 2019 में 17वीं लोकसभा के सांसद बने। उन्होंने इस सीट पर राजद के गुलाब यादव को हराया। रामप्रीत मंडल ने 1971 में किशन हाई स्कूल से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इनकी पत्नी का नाम सरस्वती देवी है और इनके पांच बच्चे हैं। रामप्रीत को फुटबॉल और क्रिकेट में काफी रुचि है। वह ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं। मंडल 2006 से 2011 तक गांव के मुखिया भी रहे। जदयू से जुड़ने के साथ ही उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में भागीदारी शुरू कर दी थी। वहीं, पार्टी स्तर के हर कार्यक्रम में काफी सक्रिय रहते हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीजनता दल-यूनाइटेड
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 8 Crore
- व्यवसायBusiness, Agriculture
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव