दीपसिंह शंकरसिंह राठौड़ ने 2019 में साबरकंठा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। 2014 में वह पहली बार 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए। इससे पहले उन्होंने दो बार 1998 में और 2007 में विधानसभा चुनाव जीता था। वह ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सलाहकार समिति और संसद की वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। दीपसिंह की पत्नी का नाम शांतिबा राठौड़ है और इनके तीन बच्चे हैं। दीपसिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता शंकर सिंह बाघेला को हराया था।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता8th Pass
- कुल आय₹ 2 Crore
- व्यवसायFarming, MP
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव