संतोष कुमार बिहार की राजनीति में छात्र जीवन से ही सक्रिय रहे हैं। संतोष कुमार ने 2010 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था। 2014 में वह जदयू में शामिल हो गए और पूर्णिया से लोकसभा चुनाव जीता। वहीं, जदयू के टिकट पर 2019 में भी उन्होंने चुनाव जीता। संतोष कुमार कोयला मंत्रालय, निजी सदस्यों के विधेयकों और संकल्पों पर समिति और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्होंने पूर्णिया के ही एसएनएसवाई कॉलेज से बीए की डिग्री ली है।
- जन्मतिथि
- पार्टीजनता दल-यूनाइटेड
- पद
- परिवार
- योग्यता12th Pass
- कुल आय₹ 4 Crore
- व्यवसायAgriculture
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव