भाजपा नेता सतीश कुमार गौतम ने लोकसभा का पहला चुनाव मोदी लहर में 2014 में जीता था। इसके बाद भाजपा ने उन पर भरोसा जताया और 2019 में फिर से टिकट दिया और इस बार भी भारी मतों से उन्होंने जीत दर्ज की। संसद में वह अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनका नाम कई विवादों से जुड़ा है। स्कूल के दिनों से ही वे आरएसएस के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे। वह 2014 से 23 जुलाई 2015 तक रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति, परामर्शदात्री समिति, रेल मंत्रालय के सदस्य रहे। 2015 से 2019 तक श्रम संबंधी स्थायी समिति के सदस्य रह चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 10 Crore
- व्यवसायBusiness
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव