सत्यदेव पचौरी की गिनती भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में होती है। वह 2019 में सत्रहवीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। उन्होंने दिग्गज कांग्रेसी नेता श्रीप्रकाश जायसवाल को हराया था। इससे पहले 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सत्यदेव पचौरी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। इससे पहले पचौरी भाजपा की उत्तर प्रदेश में सरकार में विधायक रह चुके हैं। इनकी पत्नी का नाम रमा पचौरी है और इनके तीन बच्चे हैं। सत्यदेव पचौरी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्यालय से एमएससी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री की पढ़ाई की है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBSc, MSc-Organic Chemistry
- कुल आय₹ 13 Crore
- व्यवसायBusiness
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव