सौगत रॉय अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और पश्चिम बंगाल की दम दम सीट से सांसद हैं। रॉय का लंबा राजनीतिक इतिहास है, वे चार बार के सांसद हैं। पहली बार साल 1977 की छठी लोकसभा के लिए निर्वाचित हुईं थीं। इसके बाद साल 2009 की 15वीं लोकसभा, साल 2014 की 16वीं लोकसभा और साल 2019 की 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। वो रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति, वित्त संबंधी स्थायी संसदीय समिति और सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्य हैं। सौगत रॉय एक शिक्षाविद् भी हैं, उन्होंने साइंस कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय और जोगेश चंद्र लॉ कॉलेज और प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता से एमएससी और एलएलबी की डिग्री हासिल की है।
- जन्मतिथि
- पार्टीतृणमूल कांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताMSc, LLB
- कुल आय₹ 4 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव