सुमेधानन्द सरस्वती 2014 में 16वीं और 2016 में 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। सुमेधानन्द सरस्वती कद्दावर भाजपा नेता हैं। 1972 में संस्कृत पढ़ने के लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। आगे चलकर उन्होंने संन्यास ग्रहण कर लिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाए। इसके साथ ही गाय और गौवंश की सेवा के लिए लोगों को जागरुक किया। सुमेधानन्द सरस्वती को योग में विशेष रुचि है। वह मानव संसाधन विकास संबंधी स्थायी समिति, आचार समिति, परामर्शदात्री समिति, कृषि मंत्रालय और हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताDarshanacharya, MA-Sanskrit
- कुल आय₹ 28 Lacs
- व्यवसायMLA Salary, Allowances
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव