सुनील दत्तात्रेय तटकरे महाराष्ट्र के कद्दावर नेता हैं। वह अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ से एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। उनकी पत्नी का नाम वर्दा सुनील तटकरे है और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने रायगढ़ के पीडी साइंस जेएसएम कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है। सुनील दत्तात्रेय महाराष्ट्र सरकार में भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्हें क्रिकेट और कबड्डी खेल में काफी रुचि है। वह संसद की प्राक्कलन समिति के सदस्य रह चुके हैं।