
छिंदवाड़ा, नईदुनिया प्रतिनिधि। छिंदवाड़ा में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए, कोतवाली थाना क्षेत्र के परासिया रोड पर, जो सांसद निवास और कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है, सरेआम गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। गुरुवार को पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में युवकों के दो गुटों ने बीच सड़क पर लगभग 10 मिनट तक उत्पात मचाया और बेल्ट तथा बल्ले से दौड़ा-दौड़ाकर एक-दूसरे को पीटा।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भारी ट्रैफिक के बीच युवकों को बेरहमी से पीटा जा रहा है। हमलावरों को न पुलिस का डर था और न ही आसपास के लोगों की परवाह।मारपीट के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि लोग तमाशबीन बने रहे।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विवाद पुरानी रंजिश और क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा है। बताया गया है कि शराब दुकान के पास एक ग्राउंड से शराब पीकर निकले कुछ युवकों की दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई, जो जल्द ही खतरनाक मारपीट में बदल गई। वीडियो में एक युवक (बैगनी शर्ट में) बीच-बचाव करने की कोशिश करता दिखा, लेकिन हमलावर हिंसक हो चुके थे।
घटना के समय पुलिस को इसकी कोई भनक नहीं लगी। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पुलिस हरकत में आई।
वीडियो फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। शहर के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाके में सरेआम हुई इस गुंडागर्दी ने पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।