
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र बुधवारा में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां इरफान एहमद की एक डिस्पोजल और दूसरी साड़ी की दो दुकानों को 15 से 20 बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाश लोडिंग वाहन से आए और पूरी योजना के तहत दुकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी किया। हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बावजूद बदमाश चोरी का सामान वाहन में भरते रहे।
व्यापारियों का आरोप है कि 15 से 20 लोगों में से पुलिस मौके से सिर्फ एक को थाने लेकर गई। व्यापारियों का कहना है कि ये साधारण चोरी नहीं क्योंकि 15 से 20 लोगों के पास हथियार भी थे, वो हम लोगों से मारपीट करते क्या तब पुलिस इसे डकैती मानेगी।
घटना शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। बुधवारा क्षेत्र के चौकीदार ने लोडिंग वाहन में सवार संदिग्ध लोगों को दुकानों के पास कुछ करते हुए देखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान गली में शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ बढ़ते देख बदमाश एक-एक कर वहां से निकलने लगे।
पीड़ित व्यापारी इरफान एहमद ने बताया कि मेरी एक डिस्पोजल की दुकान से 30 हजार रुपये नगदी और सामान चोरी हुआ है। घटना का पूरा वीडियो उनके पास है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बदमाश लोडिंग वाहन से उतरते हैं, पहले दुकानों के ताले जांचते हैं। डिस्पोजल वाली दुकान का ताला छोटा होने के कारण उसे सब्बल से तोड़ दिया गया। इसके बाद दुकान से सामान निकालकर लोडिंग वाहन में भरा गया। वहीं, उसी दुकान से बिजली का प्लग लगाकर कटर मशीन से साड़ी की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया।
खंडवा के प्रमुख बाजार क्षेत्र बुधवारा में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बदमाश लोडिंग वाहन से आए और पूरी योजना के तहत दुकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी किया। हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश चोरी करते रहे। pic.twitter.com/fjoxxO3HmG
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 13, 2025
वीडियो में यह भी स्पष्ट है कि इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच जाती है और बदमाशों से बातचीत करती है। इसके बावजूद कुछ बदमाश पुलिस के सामने ही डिस्पोजल दुकान से चोरी किया गया सामान उठाकर वाहन में भरते रहे। गली में हैलोजन लाइटें लगी होने के कारण बदमाशों के चेहरे भी वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं।
शनिवार सुबह क्षेत्र के अन्य व्यापारी भी चोरी की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, लेकिन व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। न ही अब तक यह बताया गया कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ में क्या तथ्य सामने आए हैं। व्यापारियों का कहना है कि यह साधारण चोरी नहीं बल्कि डकैती का मामला है, क्योंकि 15 से 20 लोग हथियारों के साथ आए थे। उनके पास दो-तीन सब्बल और लाठियां भी थीं। क्षेत्र वासियों ने यह भी बताया कि तीन माह पहले इसी गली में एक किराना व्यापारी के यहां भी इसी तरह लोडिंग वाहन से आए बदमाशों ने चोरी की थी।
यह भी पढ़ें- MP Top News: शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा, फिर शुरू होगी महापौर एक्सप्रेस, भोपाल में कचरे से बनेगी सड़क
लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि जब प्रमुख बाजार क्षेत्रों में इस तरह की वारदातें हो रही हैं, तो शहर की छोटी कॉलोनियों और गलियों में रहने वाले लोग कितनी असुरक्षा में होंगे। व्यापारियों ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई और सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।