
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। पहाड़गढ़ विकासखंड के निमास स्कूल के शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर में ही बेहद शर्मसार करने वाली हरकत की है। शिक्षक अशोक पाठक एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। इसका एक वीडियो सोमवार को सामने आते ही शिक्षा विभाग ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल परिसर में बच्चे खेलते नजर आ रहे हैं जबकि स्कूल कक्ष में शिक्षक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में जिस महिला के साथ शिक्षक अशोक पाठक दिखाई दे रहे है, उसी महिला ने मोबाइल दूसरी महिला को पकड़ाकर वीडियो बनवाया है।
यह भी पढ़ें- DAVV PhD: पीएचडी में एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, 3 दिसंबर तक जमा होंगे आवेदन
डीपीसी हरीश तिवारी ने बताया कि शिक्षक अशोक पाठक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच समिति बनाई गई है, जो जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।