नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। जिले में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले बदमाशों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। चोर रोजाना औसतन दो बाइक चोरी कर रहे हैं। सात माह में चोरों ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों से 271 मोटरसाइकिल चोरी की है। महिदपुर रोड, महिदपुर व राघवी में सात माह में केवल एक-एक बाइक ही चोरी हुई है। माधव नगर थाना क्षेत्र में सबसे अधिक 51 मामले दर्ज हो चुके हैं। जबकि तीन थानों में वर्ष 2024 में 594 तथा वर्ष 2023 में भी जिलेभर से 672 बाइक चोरी होने की एफआइआर दर्ज हुई थी।
जिले में दोपहिया वाहन चोरी होने की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में एक जनवरी से 31 जुलाई तक 271 स्कूटर व मोटर साइकिल चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। यानी चोर रोजाना लगभग दो बाइक चोरी कर रहे हैं। अधिकांश बाइक निजी अस्पताल, मंदिर, विवाह स्थल व बाजार से चोरी हो रही है। बड़ी बात तो यह है कि इतनी संख्या में बाइक चोरी होने की वारदात के बाद भी पुलिस अब तक 32 बाइक ही चोरों से जब्त कर सकी है। जिले में अमूमन रोजाना बाइक चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है। इस बार जिले में यह आंकड़ा जुलाई तक ही 27 को पार कर गया है।
यह तो वह आंकड़ा है जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जबकि इससे ज्यादा वारदात में तो पुलिस ने फरियादी को आवेदन लेकर ही थाने से रवाना कर दिया। ग्रामीण के बजाए शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा चोरी सबसे ज्यादा बाइक उज्जैन शहर से चोरी हुई है। यहां करीब 201 से अधिक बाइक चुराई गई है। बाइक चोरी की घटनाएं कई बार ऐसे स्थानों से हुई हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। फुटेज में बाइक चुराते बदमाश नजर भी आ रहे हें। मगर कई बार पुलिस बदमाशों की पहचान तक नहीं कर पाई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 70 बाइक चोरी होने की वारदात हुई है।
बाइक चोरी के लिए सबसे आसान क्षेत्र माधवनगर थाना क्षेत्र बना हुआ है। अकेले इस थाने में बाइक चोरी की 51 एफआइआर दर्ज हुई है। इसके अलावा चिमनगंज थाना क्षेत्र से 19, जीवाजीगंज से 13, खाराकुआं से 05, महाकाल से 18, नानाखेड़ा से 26, नीलगंगा से 30, पंवासा से 12, भैरवगढ़ से 10, नागझिरी से चार बाइक चोरी हो गई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़नगर से 12, भाटपचलना से छह, बिरलाग्राम से नौ, घट्टिया से चार, इंगोरिया से नौ, झारड़ा से दो, कायथा से तीन, खाचरौद से सात, महिदपुर से एक, महिदपुर रोड से एक, माकड़ोन से दो, नागदा से 11, नरवर से सात, राघवी से एक, तराना से 13, उन्हेल से तीन बाइक चोरी हो चुकी है।
जिले में बीते वर्ष 2024 में 594 बाइक व स्कूटर चोरी होने की वारदातें हुई थी। 2023 में भी बाइक चोरी की वारदात काफी अधिक हुई थी। जिलेभर से 672 मोटरसाइकिलें चोरी हुई थी। वर्ष 2024 में अकेले चिमनगंज थाना क्षेत्र से 104 मोटर साइकिलें चोरी हुई थी। इसके बाद नानाखेड़ा में 56, कोतवाली से 37, महाकाल से 50 जीवाजीगंज से 41 बाइक चुराई गई थी। छह कार व पांच जीप भी हो चुकी चोरी इस वर्ष एक जनवरी से 31 जुलाई तक चार पहिया वाहन भी बड़ी संख्या में चोरी हुए हैं। जिसमें छह कार, पांच जीप, एक वैन, एक लारी, दो ट्रक चोरी हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें... MP में बहन ने दिया अनोखा उपहार, गंभीर बीमारी के ग्रस्त भाई के लिए किया ये कारनामा