नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में स्थित होटलों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। शनिवार रात को लोहे का पुल पर स्थित होटल डिमांड में बगैर आइडी के कोटा से आया मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती के साथ ठहरा हुआ था। जिसकी जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच के लोग पहुंच गए। युवती को वन स्टाप सेंटर पहुंचाया गया है।
युवक के मोबाइल में दूसरी महिलाओं के साथ अश्लील फोटो मिले हैं। जिस पर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस को यात्रियों के बारे में सूचना नहीं देने पर होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को शनिवार रात को सूचना मिली थी कि महाकाल मंदिर के समीप लोहे का पुल क्षेत्र में होटल डिमांड में हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक ठहरा हुआ है। जिस पर मंच के कार्यकर्ता होटल पहुंच गए थे। जहां मोहम्मद शाकिब निवासी कोटा एक हिंदू युवती के साथ मिला था। होटल के रजिस्टर में उनके ठहरने की कोई एंट्री नहीं मिली थी। जबकि केवल आधार कार्ड की फोटो कापी लेकर ही दोनों को कमरा दे दिया गया था।
कार्यकर्ताओं ने जब शाकिब के मोबाइल की जांच की तो उसमें अन्य महिलाओं के साथ अश्लील फोटो मिले हैं। मामले में युवती ने शाकिब के खिलाफ केस दर्ज करवाने से इनकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने उसके स्वजन को सूचना देकर उसे वन स्टाप सेंटर में भेज दिया। वहीं युवक के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें- MP में जेल अधिकारी का अनोखा आदेश, मुस्लिमों को नमाज तो हिंदुओं को हनुमान चालीसा रटने का फरमान
इसके अलावा पुलिस ने होटल के रजिस्टर की जांच की तो उसमें पता चला है कि सात अगस्त के बाद पुलिस को होटल में ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने मामले में आरोपित होटल संचालक मोहम्मद अतिक व मोहम्मद रफीक राइन के खिलाफ केस दर्ज किया है।