सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज से अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। उन्होंने 2019 में अपना दल के टिकट पर राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। पकौड़ी लाल कोल दो बार के सांसद हैं। उनकी पत्नी का नाम पन्ना देवी है और उनके सात बच्चे हैं। पकौड़ी लाल कोल कोयला और इस्पात संबंधी स्थायी समिति के साथ ही भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति और उद्योग संबंधी समिति के सदस्य के तौर अपना दायित्व निभा चुके हैं। इनको कबड्डी और कुश्ती में काफी रुचि है।
- जन्मतिथि
- पार्टीअपना दल सोनेलाल
- पद
- परिवार
- योग्यताLiterate
- कुल आय₹ 2 Crore
- व्यवसायAgriculture, Pension
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव