प्रदीप कुमार सिंह ने 2019 के आम चुनाव में अररिया लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की। उन्होंने राजद के दिग्गज नेता सरफराज आलम को हराया। 2014 में प्रदीप सिंह लोकसभा का चुनाव हार गए थे। हालांकि 2009 में इनको जीत मिली थी। प्रदीप कुमार सिंह ने पटना से पढ़ाई की है। उनकी पत्नी का नाम मंजू सिंह है और उनकी चार बेटियां हैं। सांसद बनने से पहले प्रदीप कुमार दो बार विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय परामर्शदात्री समिति और ग्रामीण विकास मंत्रालय की संसदीय समिति के सदस्य के तौर पर भी काम किया है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 1 Lacs
- व्यवसायEx-MP and Ex-MLA Pension, Tenancy
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव