राहुल राजस्थान के चुरू के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। राहुल कस्वां साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर लोकसभा सदस्य चुने गए। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम, पीजीडीएम से डिग्री प्राप्त की है। वह 2014 से 2019 तक परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति के सदस्य रह चुके हैं। साथ ही राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम बोर्ड एमएसएमई के सदस्य भी रह चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBCom, PGDM
- कुल आय₹ 3 Crore
- व्यवसायAgriculture
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव