फेज: 7
चुनाव तारीख: 19 मई 2019
खडूर साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पंजाब का संसदीय क्षेत्र है। यह लोकसभा क्षेत्र परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में अस्तित्व में आया। यह क्षेत्र तरनतारन जिले का हिस्सा है। यह क्षेत्र सिखों का पवित्र स्थल माना जाता है। गुरुद्वारा श्री खडूर साहिब के नाम पर इस क्षेत्र का नाम पड़ा है। इस क्षेत्र में सिखों के आठ गुरुओं ने भ्रमण किया है। इसलिए यहां के गुरुद्वारे को बेहद पवित्र माना जाता है। गुरुनानक देव यहां पांच बार आए और यहां के बीबी भारई घर में ठहरे।