फेज: 7
चुनाव तारीख: 19 मई 2019
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का शहर है। इसकी स्थापना तुगलक वंश के शासन काल में सैय्यद मसूद गाजी द्वारा की गयी थी। कुछ इतिहासकारों के मुताबिक इस शहर का प्राचीन नाम गाधिपुर था जो कि 1330 में ग़ाज़ीपुर कर दिया गया। ऐतिहासिक दस्तावेजों के मुताबिक गाजीपुर, पृथ्वीराज चौहान के वंशज राजा मांधाता का गढ़ था। गाजीपुर, अंग्रेजों द्वारा 1820 में स्थापित, विश्व में सबसे बड़े अफीम के कारखाने के लिए प्रख्यात है। पीजी कॉलेज, स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज, महाबीर इंटर कॉलेज, समता स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय दिल्ली यहां के प्रमुख शैक्षिण संस्थान हैं। लखनऊ से खीरी की दूरी 130.0 और दिल्ली से इसकी दूरी 477.6 किलोमीटर है।