फेज: 6
चुनाव तारीख: 12 मई 2019
लालगंज उत्तर प्रदेश का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। लालगंज में रायबरेली जिले का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। यह कानपुर से रायबरेली/इलाहाबाद और लखनऊ से फतेहपुर के रास्ते पर स्थित है। हनुमान मंदिर और भंवरनाथ मंदिर यहां के दो प्रमुख धर्मिक स्थल हैं। लखनऊ से लालगंज की दूरी 84.5 किलोमीटर है और दिल्ली से यह 626.6 किलोमीटर दूर है।