फेज: 3
चुनाव तारीख: 23 अप्रैल 2019
सम्भल, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मण्डल में स्थित एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। प्राचीनकाल में इस स्थान का नाम सत्यव्रत था, त्रेता में महदगिरि, द्वापर में पिंगल और कलयुग में सम्भल कहलाया। यहां एक विशाल प्राचीन मन्दिर है। यहां मां काली देवा का मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है। सम्भल में रेलवे स्टेशन पर मुग़ल सम्राट बाबर द्वारा बनवाई गई 'बाबरी मस्जिद' भी है। यह कृषि उत्पादों का व्यावसायिक केंद्र भी है। दिल्ली से सम्भल की दूरी 211.3 किलोमीटर है और लखनऊ से इसकी दूरी 386.0 किलोमीटर है।